धरमजयगढ़ वन मंडल छाल रेंज में हुई हांथी के हमले से ग्रामीण की दर्दनाक मौत ।जानिए पूरा मामला

सुनील मानिकपुरी लैलूँगा
*छाल रेंज में आज हाथी ने के कुचले जाने से एक युवक की मौत ….. ग्राम पुसल्दा का निवासी (मृतक) का नाम आसान राठिया निवासी बरभौना बताया जा रहा है…मौके पर वन अमला अधिकारी और छाल पुलिस मौजूद…दरअसल आज पुसलदा में कार्तिकेश्वर मेला का अंतिम दिन है…और जानकारी के मुताबिक पुसल्दा के चारों तरफ जंगल में तकरीबन 57 जंगली हाथी मौजूद है…मेला में अभी भी हजारों की भीड़ मौजूद है।

घटना के दौरान हाथियों ने मेला देखने आए चार युवकों को दौड़ाया था,जिसमे एक की हाथी के हमले से मौत हो गई है… एक युवक वापस आ गया है,वहीं दो युवक अभी भी लापता हैं । प्रशासन जुटी जांच में।।।