खरोरा में 79वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य उत्सव: पद्मश्री अनुज शर्मा ने फहराया तिरंगा, मेधावी छात्र सम्मानित

0

खरोरा,
15 अगस्त 2025: पीएम श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, खरोरा में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति के जोश और उल्लासपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री अनुज शर्मा (विधायक, धरसीवां) ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक डॉ. देवजी भाई पटेल ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में जिला पंचायत रायपुर अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, भाजपा रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्याम नारंग, छ.ग. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष चंद्रकांती वर्मा, संस्थापक सदस्य महेंद्र देवांगन, नशा मुक्ति अभियान प्रदेश संयोजक वेदराम मनहरे, नगर पंचायत खरोरा अध्यक्ष सुनीता अनिल सोनी, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, प्राचार्य रजनी मिंज, विधायक प्रतिनिधि सुमित सेन, शाला समिति सदस्य दुलेश साहू, यज्ञदत्त शर्मा, सचिन अग्रवाल, पंचराम यादव, संजीव देवांगन, सुनील नायक, योगेश द्विवेदी, गुरजीत कौर भाटिया, गुरूदीप सिंह छाबड़ा और रश्मि वर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शानदार शुभारंभ:
कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट, गाइड, एनएसएस और रेडक्रॉस के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित शानदार परेड से हुई, जिन्होंने अतिथियों को सम्मानपूर्वक ध्वजारोहण स्थल तक पहुँचाया। ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय रामप्रसाद देवांगन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और माँ सरस्वती के चित्र पर पूजा-अर्चना कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया गया। हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के छात्र-छात्राओं ने अनुशासित मार्चपास्ट कर अतिथियों को सलामी दी, जिसने उपस्थित सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

प्रेरक उद्बोधन:
मुख्य अतिथि पद्मश्री अनुज शर्मा ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा, “आज का स्वतंत्रता दिवस भारत के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। हमारा देश आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से विश्व मंच पर सशक्त स्थिति में खड़ा है।” उन्होंने खरोरा में स्थापित 100 फीट ऊँचे तिरंगे को नगर की शान और देशभक्ति का प्रतीक बताया। पूर्व विधायक डॉ. देवजी भाई पटेल ने छात्रों को देश के प्रति समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया। दोनों अतिथियों ने नवनिर्वाचित छात्रसंघ को शपथ दिलाई और उन्हें नेतृत्व के गुणों को आत्मसात करने की सलाह दी। शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने 100 फीट तिरंगे की स्थापना के लिए विधायक अनुज शर्मा का हृदय से आभार व्यक्त किया।

मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह:
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान। सत्र 2024-25 में कक्षा 9वीं में आकाश (पिता रामेश्वर), 10वीं में महावीर देवांगन (पिता ललित), 11वीं में डॉली देवांगन (पिता दिनेश), 12वीं में डागेश्वरी साहू (पिता प्रताप) और प्रदीप कुमार महार (पिता दुर्गाशंकर) ने प्रथम स्थान हासिल किया। इन मेधावी छात्रों को विभिन्न दानदाताओं द्वारा प्रायोजित पुरस्कार प्रदान किए गए, जिनमें नकद राशि (500 से 5000 रुपये तक), शील्ड, मेडल और प्रशस्ति पत्र शामिल थे। पुरस्कार प्रायोजकों में शामिल थे: ईश्वरी प्रसाद देवांगन (1100-1500 रुपये), राजेंद्र देवांगन (5000-5000 रुपये), कल्पना देवांगन (3000-3000 रुपये), हरीश देवांगन (1100-2100 रुपये), नेतराम धीवर (2500-2500 रुपये), भूपेंद्र नायक (1500 रुपये और शील्ड), रश्मि वर्मा (1100-1100 रुपये), जितेंद्र पटेल (501 रुपये, शील्ड और मेडल) और देवेंद्र सिंह ठाकुर (501-501 रुपये)। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के करकमलों से हुआ, जिसने छात्रों का उत्साह दोगुना कर दिया।

देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ:
विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, गीत और नाटक शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया और समारोह में चार चाँद लगा दिए। विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया, और सभी ने इस ऐतिहासिक पल को उत्साह के साथ मनाया।

आभार प्रदर्शन:
प्राचार्य रजनी मिंज ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और शाला समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासों का संकल्प दोहराया। यह समारोह न केवल स्वतंत्रता दिवस का उत्सव था, बल्कि खरोरा के लिए गर्व और एकता का प्रतीक भी बना।

रिपोर्टर रोहित वर्मालोकेशन खरोरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *