समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरुआत आज से

0

रंजीत बंजारे CNI NEWS बेमेतराआज गुरुवार से ज़िले में खरीफ सीजन 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो गयी । कलेक्टर सहित जिला नोडल अधिकारियों ने सौपें गये धान उपार्जन केन्द्रों में पहुंचकर किसानों का फूल मालाओं से स्वागत किया और इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन की पूजा कर धान खरीदी का शुभारम्भ किया ।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने खरीदी केंद्र में किसान रामाधर तिवारी का शाल-श्रीफल से स्वागत किया ।

किसानों से आत्मीय बातचीत की उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन पर उनका धान तौल कर शुरुआत की।

ज़िले की लोलेसरा में कृषक सहकारी समिति में अपनी उपज धान बेचने आये ग्राम चारभाटा के किसान रामधर तिवारी ने बताया कि वे 108 कट्टा धान बेचने आए है।

कलेक्टर के हाथों स्वागत व सम्मान पाकर बहुत खुश और प्रसन्न है। उन्होंने कहा की उनका धान विष्णुदेव सरकार खुले दिल से ले रही है। केंद्र द्वारा घोषित समर्थन मूल्य के ऊपर रुपये प्रति एकड़ धान के अंतर की राशि से खरीदी से अब छोटे किसानों की आर्थिक स्थिति में भी और सुधार आयेगा।

एक और किसान सेवकराम ने बताया कि उन्होंने अपनी भूमि में धान की फसल लगाई थी।जिसका धान समिति द्वारा आसानी से ले लिया गया।
बहरहाल आज से शुरू हुई धान खरीदी केंद्रों में इस बार किसानो के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय द्वारा धान खरीदी के अपने वायदे को पूरा निभाया इसकी ज़्यादा चर्चा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *