आज से उपार्जन केंद्र चनाट में जनपद सदस्य जागेश्वर पटेल के नेतृत्व में धान खरीद की शुरूआत
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
महासमुंद जिले के बसना ब्लाक अंतर्गत चनाट में आज से समर्थन मुल्य पर धान खरीदी की शुरूआत हुई है। कृषकों का धान खरीदी केंद्र चनाट में मां लक्ष्मी का पुजा अर्चना कर टीका तथा फूल माला से स्वागत किया गया। जिले के उपार्जन केन्द्रों में सभी तैयारियां पूर्ण कर धान खरीदी आज से शुरू हो गया है। जिसमें मुख्य अतिथि जगेश्वर पटेल जनपद सदस्य बसना ने अपने उद्बोधन में किसानों और कर्मचारीयों को कहा कि हमारे चनाट सोसाइटी में कोई प्रकार से कठिनाइयां आने नहीं देंगे और किसानों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।सुव्यवस्थित ढंग से धान खरीदी की जाएगी क्योंकि ये भाजपा सुशासन की सरकार है हमारा सरकार है। उसी कड़ी में धर्मेंद्र पटेल भाजयुमो मंडल अध्यक्ष भंवरपुर ने सभी का आभार व्यक्त किया। जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत चनाट सरपंच रमेश पटेल,भारत पटेल, जीवन पटेल मोहन पटेल,कुंजन पटेल,जयवन पटेल, संतलाल पटेल, पीताम्बर पटेल, सत्यनारायण पटेल,सुनिधर पटेल,तिहारु पटेल, उजागर सिंह बाघ, समिति प्रबंधक जितेन्द्र पटेल, खरीदी प्रभारी दिलीप पटेल, कंप्यूटर आपरेटर राकेश पटेल उपस्थित रहे।