किशनपुर धान उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी का हुआ शुभारंभ
पिथौरा :- प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति किशनपुर पंजीयन क्रमांक 1191 में धान खरीदी का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष विजय पटेल ,सरपंच श्रीमती रिविकान्ति संजय बरिहा ग्राम पटेल गौरव प्रधान ,पूर्व सरपंच आनन्द खुटे , नोडल एल डी रायकवार, कमल सिदार ,केंद्र प्रभारी पुनीत सिन्हा एवं किसानों की उपस्थिति फीता काट कर भारत माता के चित्र पर पूजा अर्चना पश्चात विधिवत रूप से किया गया ।
अध्यक्ष विजय पटेल ने बताया कि केंद्र में धान खरीदी प्रारंभ होने से किसानों में भारी उत्साह है, किसानों के लिए बनाये गए प्रत्येक व्यवस्था का ध्यान रखा जावेगा । वहीं केंद्र प्रभारी पुनीत सिन्हा ने बताया कि केंद्र में ख़रीदी हेतु सभी तैयारियां पूरी कर लिया गया है , किसानों को धान विक्रय में शासन द्वारा जारी गाईड लाईन के निर्देशों का पालन करते हुए पूरे पारदर्शिता के साथ धान खरीदी किया जावेगा किसानों को कहीं कोई परेशानी नहीं होगी।
शुभारंभ अवसर पर किशनपुर धान उपार्जन केन्द्र समिति के अनेक सदस्यों सहित धान विक्रय के लिये पहुँचे किसानों में प्रमुख रूप से तरूण प्रधान ,गजानंद बेहरा ,नारायण बेहरा ,संजय बरिहा ,रामलाल भारद्वाज ,रामावतार सिन्हा ,राजकुमार बरिहा ,दिलकुमार मिर्धा ,हरी पटेल ,नंद कुमार बारिक ,लिंगराज प्रधान , वेलेंगिरी , महेश यादव ,रूपानन्द प्रधान ,देवनारायण प्रधान , थाबिर साहू ,हराधन साहू ,योगेश कुमार साहू ,बृजेश सिन्हा सहित अनेक किसान जन एवं समिति के कर्मचारी उपस्थित रहे ।

