चौकी चिखली पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर कार्यवाही

0

चौकी चिखली पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर कार्यवाही

अशांति फैलाने वाले 03 बदमाशो पर कार्यवाही

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती वैशाली जैन (भापुसे) के पर्यवेक्षण में जिले मे अवैध गांजा, शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुुण्डा बदमाष, और सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है अभियान कार्यवाही मे दिनांक 16.09.2025 को रात्रि मे चौकी चिखली पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानो पर रेड कार्यवाही किया गया जिसमे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले तीन आरोपियो 01. तिलई वेयर हाऊस के सामने आरोपी रोषन साहू पिता रोहित साहू उम्र 28 साल साकिन तिलई वार्ड नं. 08 चौकी चिखली, 02. एबीस वेयर हाऊस के पास तिलई मे आरोपी रितेष सिन्हा पिता बिहारी लाल सिन्हा उम्र 28 साल साकिन बावली चौक तिलई ओपी चिखली, 03. गठुला बरगाही नाला के पास आरोपी अविनाष मेश्राम पिता अनिल मेश्राम उम्र 30 साल साकिन षिवनगर ओपी चिखली जिला राजनांदगांव के विरूद्ध पृथक-पृथक आबकारी एक्ट की धारा 36(च) के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
इसी प्रकार क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे सतत अभियान के तारतम्य मे चौकी चिखली मे प्राप्त शिकायत आवेदन पत्रों एवं वाद विवाद की सूचना के आधार पर आज दिनांक 17 सितम्बर 2025 को आमजन एवं गवाहों के साथ लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना पर निम्नलिखित बदमाशो 01. विजय साहू पिता स्व. गैंदलाल साहू उम्र 38 साल साकिन मोतीपुर रेल्वे फाटक के पास पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ.ग., 02. सैय्यद अकिब अली पिता सैय्यद कादिर अली उम्र 27 साल साकिन गौरीनगर गली नं. 02 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ.ग., 03. डोमन लाल यादव पिता स्व. रोहित यादव उम्र 27 साल साकिन वार्ड नं. 05 चिखली जिला राजनांदगांव छ.ग. उपरोक्त अनावेदकों को गिरफ्तार कर पृथक से धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया ।
टीप:- क्षेत्र मे कानून शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध गांजा, शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुुण्डा बदमाष, और सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो के विरूद्ध अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई, प्र.आर. संतोष मिश्रा, अरूण कुमार नेताम, अरविंद साहू, म.प्र.आर. ज्योति साहू, आर0 सुनील बैरागी, मिर्जा असलम, आदित्य सोलंकी एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका व सराहनीय योगदान रहा है

सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *