श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर द्वारागणगौर उद्यापन,गोठ,शोभायात्रा का आयोजन ।

श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर द्वारा
गणगौर उद्यापन,गोठ,शोभायात्रा का आयोजन ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर- श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर के द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी गणगौर महोत्सव पर्व अंतर्गत गणगौर जी की गोठ,उद्यापन,एवं शोभायात्रा का आयोजन 1अप्रैल 2025 को गायत्री भवन समता कालोनी में आयोजित किया गया है। ।गणगौर जी की शोभायात्रा श्री जगन्नाथ मंदिर सदर बाजार से शाम 5 बजे निकलेगी। गणगौर जी के उद्यापन में 16 महिलाओं को भोजन,सुहाग पिटारी समाज द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। सामूहिक उद्यापन में उद्यापन करने हेतु समाज की महिला मंडल की पदाधिकारीयों के पास अपना पंजीयन शीघ्र करा ले। साथ ही समाज सभी सामाजिक बंधुओ से आग्रह करता है सहपारिवार गणगौर जी की गोठ एवं शोभायात्रा कार्यक्रम में शामिल होवे।
श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था परिवार रायपुर।