शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी हिंदी माध्यम विद्यालय नेवरा तिल्दा में ग्रीष्मकालीन कैंम्प का आयोजन

0

तिल्दा नेवरा प्रियदर्शिनी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी हिंदी माध्यम विद्यालय नेवरा तिल्दा में ग्रीष्मकालीन कैंप का आयोजन 15 मई से किया जा रहा है । विद्यालय के प्राचार्य दुष्यंत सोनी ने जानकारी दी है। शिक्षक – शिक्षिकाओं, पालक समुदाय एवं विषय विशेषज्ञ के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। छात्र छात्राएं हर्ष उल्लास के साथ समर कैम्प भाग ले रहे हैं एवं विभिन्न विफ सिख रहे हैँ । समर कैम्प में विभिन्न  विधाओं जैसे डांस क्लास में जुंबा एरोबिक्स, हिप हॉप, कंटेंपरेरी क्लासिकल (भरतनाट्यम) विद्यालय के शिक्षिका अंकिता परगनिया, प्रियंका मालवी, पूजा थावरानी, रितिका मानिकपुरी व साथ ही बाहर से आए हुए भरतनाट्यम विशेषज्ञ कुमारी तनुजा वर्मा, के लिए विद्यालय के भूतपूर्व छात्र तुषार सेन के द्वारा प्रशिक्षिण दिया जा रहा है। आर्ट एंड क्राफ्ट में अंब्रेला डक मेकिंग विद्यालय के शिक्षिका सिमरन अंसारी के द्वारा सिखाया जा रहा है तथा वेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट से लिफाफा व वॉल हैंगिंग बनाना पूजा थावरानी व आयशा खान के द्वारा सिखाया जा रहा है। मेहंदी प्रशिक्षण विद्यालय के शिक्षिका कुलेश्वरी निषाद, मनीषा यादव, सिमरन अंसारी के द्वारा दिया जा रहा है। साथ ही कर्सिव राइटिंग करिश्मा साहू द्वारा सिखाया जा रहा है। स्पोकन इंग्लिश व एनसीसी क्लास निवेदिता प्रधान के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कंप्यूटर क्लास के अंतर्गत कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज वर्ड और एक्सेल का प्रशिक्षण प्रियंका मालवी के द्वारा दिया जा रहा है।

गायन प्रशिक्षण वेद प्रकाश साहू एकल गीत प्रशिक्षण अश्वनी कुमार कर्ष , बेद राम देवांगन, नाजिम कुरैशी, महेश्वरम प्रधान के द्वारा  दिया जा रहा है । वैदिक मैथ्स अजीत रजक के द्वारा सिखाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत अबेकस का प्रशिक्षण बाहर से आए हुए विशेषज्ञ सुहाना नागवानी के द्वारा दिया गया।
कुकिंग प्रशिक्षण के अंतर्गत सलाद मेकिंग ओरियो शेक आमपन्ना,रायता और सैंडविच का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खेलकूद के अंतर्गत इंडोर गेम जैसे चेस , कैरम का प्रशिक्षण प्रशांत कटारिया, शैलेश मसीह आउटडोर गेम के अंतर्गत बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल, बेसबॉल का प्रशिक्षण नीरज साहू, अश्वनी कुमार कर्ष, बेद राम देवांगन तोरण लाल के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इन गतिविधियों का अवलोकन संस्था प्रमुख प्राचार्य दुष्यंत सोनी के द्वारा किया जा रहा है साथ ही शिक्षकों के साथ – साथ छात्र – छात्राओं का उत्साह बढ़ा रहे हैं। इस ग्रीष्मकालीन कैंप से छात्रों के साथ अभिभावकों में काफी हर्षो उल्लास है।

सी एन आई न्यूज से अजय नेताम की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *