मानवाधिकार दिवस विचार गोष्ठी का आयोजन
मानवाधिकार दिवस विचार गोष्ठी का आयोजन
खरोरा–
आज दिनांक 10 दिसंबर 2024 को पीएम श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा में मानवाधिकार दिवस पर विचार विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमेंबड़े उत्साह के साथ छात्र छात्राओं ने अपने विचार की व्यापक प्रस्तुति दी।इस दिवस पर छात्र-छात्राएं जिसमें भावना मानिकपुरी, हीना वर्मा, गौतम, पायल वर्मा, चांदनी कलार, प्रमोद कुंभकार, भाविका साहू, राहुल देवांगन, शशि मंडावी, पूर्वा वर्मा, निशा गेन्डरे,एवं कुनिका देवांगन ने अपने विचार प्रस्तुति के माध्यम से बताया कि मानवाधिकार दिवस क्यों मनाया जाता है?मानव अधिकार का उद्देश्य क्या है। मानवाधिकार में आम जनो को कौन कौन से अधिकार जन्म के साथ ही मिल जाते है, मानवाधिकार के महत्व, एवं अधिकारों के प्रकारों के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय प्राचार्य रजनी मिंज ने अपने उद्बोधन में कहा कि मौलिक अधिकारों के साथ साथ मौलिक कर्तव्य भी निहित है, मानवाधिकार मानवता की समानता, स्वतंत्रता और गरिमा के मूल सिद्धांत को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करती है। उपप्राचार्य हरीश देवांगन ने कहा कि मानवाधिकार का उद्देश्य विश्व भर के लोगों को मानवाधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करना और इसके पालन के प्रति सजग रहना है। 7 मुख्य मानवाधिकार पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मानवाधिकार सभी मनुष्यों के लिए निहित अधिकार हैं, चाहे उनकी जाति, लिंग, राष्ट्रीयता, जातीयता, भाषा, धर्म या कोई अन्य स्थिति कुछ भी हो। मानवाधिकारों में जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार, गुलामी और यातना से मुक्ति, राय और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, काम और शिक्षा का अधिकार, पर विस्तृत जानकारी विद्यालयीन छात्र / छात्राओं प्रदान किए। कार्यक्रम का संयोजन व कुशल संचालन योगेंद्र त्रिपाठी ( व्यायाम शिक्षक) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य रजनी मिंज, उपप्राचार्य हरीश देवांगन, योगेंद्र त्रिपाठी, अमर बर्मन सहित समस्त स्टॉफ एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।