राष्ट्रीय स्तर पर यातायात जागरूकता अभियान के अन्तर्गत नि:शुल्क चित्रकला (Painting Compititions) प्रतियोगिता का आयोजन।

0

सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।

रायपुर-समाजसेवी संस्था We For Nation, महाकोशल कला परिषद, रायपुर, यातायात पुलिस, रायपुर, के द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर ऑनलाइन/ ऑफलाइन नि:शुल्क चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

दिनांक: 05/11/2025, बुुधवार
समय: सुबह 10:00 बजे से
स्थान: महाकोशल कला वीथिका , घड़ी चौक, रायपुर (छत्तीसगढ़)

यह आयोजन विभिन्न आयु वर्ग: शालेय, महाविद्यालयीन, सामान्य (महिला एवं अमहाविद्यालयीन) एवं व्यावसायिक वर्ग में किया जा रहा है।

प्रतियोगिता के पुरस्कार:

हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा साथ ही अनेक प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे इसके साथ ही प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जायेगा।

(पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरण आयोजन स्थल पर ही किया जायेगा)

ऑनलाइन प्रतिभागियों को 05/11/2025, बुधवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक अपनी प्रविष्टी भेजनी होगी तथा उन्हे डिजिटल प्रमाण-पत्र व्हाट्स अप के माध्यम से प्रदान किये जायेंगे।

संस्था द्वारा सिर्फ ड्राइंग शीट प्रदान की जाएगी, शेष सामग्री प्रतिभागी को स्वयं लानी होगी।

प्रतियोगिता 05 वर्गों में में आयोजित की जायेगी:

प्रथम वर्ग- शालेय वर्ग (कक्षा 01 से 08 तक) विषय: सड़क-सुरक्षा (Road Safety)

द्वितीय वर्ग- कक्षा 09 से 12 तक विषय: यातायात नियमों की अनदेखी एवं इसके दुश्परिणाम (Ignoring Traffic Rules and It’s Consequences)

तृतीय वर्ग- महाविद्यालयीन वर्ग, विषय: नशा एवं सड़क दुर्घटना (Drug Addiction and Road Accident)

चतुर्थ वर्ग- व्यावसायिक वर्ग विषय: सड़क हादसे में अपनों को खोने की त्रासदी (The Tragedy of Losing Love ones in Road Accident

पांचवा वर्ग -महिला, अमहाविद्यालयीन विषय: आपकी नजर में छत्तीसगढ़ की यातायात व्यवस्था (Traffic Systems of Chhattisgarh in yours Vew)

तीन घंटे की स्पर्धा में प्रतिभागियों को दिए गए विषय पर ही रचना का निर्माण करना होगा।

प्रतियोगिता में पुरस्कृत व चयनीत रचनाओं की प्रदर्शनी महाकोशल कला वीथिका रायपुर में की जाएगी।

प्रदर्शनी के समापन पर चित्रकला स्पर्धा के पुरस्कार वितरित किये जाएगें आयोजकों का निर्णय ही अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

आनलाईन/ आफलाइन स्पर्धा में भाग लेने के लिए अपने नाम, पासपोर्ट साइज फोटो, किस वर्ग में भाग लेंगे,एक पुरानी पेंटिंग की फोटोकापी, मोबाइल नंबर, पता, शहर, राज्य के साथ लिखकर भेजें।

डा. प्रवीण शर्मा
09425522762,
जे.एस.ठाकुर “राजु”
09584750051
को इन नंबरो पर व्हाट्स अप कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें,

प्रत्येक वर्ग में हम सिर्फ प्रथम 25 प्रतिभागियों की ही इन्ट्री हम ले रहे है, इसलिए शीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले ।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सुबह 10:00 बजे आपको प्रतियोगिता स्थल, महाकोशल कला वीथिका , घड़ी चौक रायपुर में पहुंचना होगा, अपने साथ चित्रकारी का सामान और पानी की बोतल अवश्य रखें ।

विशेेष: प्रत्येक प्रतिभागी को छत्तीसगढ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 08 एवं 09 नवंबर 2025 को आउटडोर स्टेडियम, बुढ़ापारा में होने वाले देेश के सबसे बड़े राष्ट्रीय क्रास मोटर बाईक स्पोर्ट्स कार्यक्रम के नि:शुल्क पास प्रदान किये जायेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed