आकाशीय बिजली गिरने से एक चरवाहा एवं पांच मवेशी की ही हुई मौत ।
![](https://centralnewsindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240712-WA0020-768x1024.jpg)
लोकेशन /सिमगारिपोर्टर /ओंकार साहू
आकाशीय बिजली गिरने से एक चरवाहा एवं पांच मवेशी की ही हुई मौत ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बछेरा निवासी मनीराम यादव पिता शंभू यादव उम्र 45 वर्ष जो सुबह 10 बजे अपने घर से मवेशी को लेकर चराने के लिए खार में गया था कि 3: 30 बजे अचानक तेज बारिश होने एवं आकाशीय बिजली गिरने से पांच मवेशी की मौके पर ही मौत हो गया वहीं चरवाहा मनीराम यादव घायल हो गया जिसे परिजनों एवं ग्रामीणों की मदद से उसे ईलाज हेतु सिमगा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जंहा मनीराम यादव की मृत्यु हो गई ।
फोटो की मृतक
![](https://centralnewsindia.com/wp-content/uploads/2024/07/img-20240712-wa0019202991953018508405-768x1024.jpg)