जे. सी. आई रायपुर मेट्रो एवं सिंधु एकता समिति के संयुक्त तत्वावधान में भाषण कला पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न l

0

सी एन आई न्यूज से अजय नेताम

तिल्दा-नेवरा नगर मे प्रभावी भाषण कला को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ ।इस आयोजन के बतौर मुख्य अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने कार्यशाला की खुब सराहना किया है । छत्तीसगढ़ , रायपुर जिला, तिल्दा-नेवरा नगर के पूज्य झुलेलाल मंदिर प्रांगण में बीते दिन प्रभावी भाषण कला विषय को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया था ।इस आयोजन का ट्रेनर सुविख्यात जे सी आई राहुल राजकोटिया प्रोविजनल नेशनल ट्रेनर जी सी आई इंडिया का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने प्रतिभागियों को मंच पर बोलने की कला को लेकर प्रशिक्षण दिया । कार्यशाला में शरीक पच्चीस प्रतिभागियों को प्रशिक्षक राजकोटिया ने मंच पर बोलने के पहले डर , संकोच को दुर करने वहीं मंच पर वक्तव्य देने के पूर्व की तैयारी, तथा अचानक मंच पर आमंत्रित करने पर कैसे वक्तब्य रखा जावे इसके अलावा माईक पकड़ने की कला सहित कार्यक्रम के अनुसार ड्रेसअप वहीं भाषण व संबोधन को प्रभावी बनाने की कला को लेकर प्रशिक्षित किया । इस अवसर पर प्रभावी भाषण कला कार्यशाला के मुख्य अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने कहा कि यह कार्यशाला तारीफें काबिल है , उन्होंने कहा कि यह युवा वर्ग के लिए एक सुनहरा अवसर रहा है , जहां पर युवा वर्ग को मंचस्थ होने की कला ,को लेकर प्रशिक्षण का अवसर मिला ,वहीं इस आयोजन को लेकर सिंधु एकता समिति के प्रति धन्यवाद भी अर्पित किया है ,जिनके माध्यम से युवाओं को मंच पर संबोधन व भाषण देने की कला, शारीरिक लेंग्वेज को लेकर प्रशिक्षीत किया जा रहा है । नगरपालिका उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि इस आयोजन से युवा वर्ग का बौद्धिक विकास होगा ,यह हमारे तिल्दा-नेवरा नगर के लिए बड़ी गर्व की विषय है । वहीं विकास सुखवानी ने जेसे आई रायपुर मेट्रो से आग्रह किया कि वे तिल्दा-नेवरा नगर में वृहद स्तर से पुनः प्रभावशाली भाषण कला का आयोजन करें ।इस आयोजन के विशिष्ट अतिथि धनराज खत्री ने प्रशिक्षुओ को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं अर्पित किया ।सिंधु एकता समिति के अध्यक्ष संजय ज्ञानचंदानी ने आगामी समय में कपल ट्रेनिंग आयोजन को लेकर आश्वस्त किया है। इस आयोजन के मास्टर आ़फ सेरेमनी रायपुर मेट्रो के पूर्व अध्यक्ष आशीष भुटानी थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *