मॉर्निंग क्रिकेट एसोसिएशन पिथौरा द्वारा आयोजित एकदिवसीय टूर्नामेंट संपन्न। विजेता रहे एमसीए ए क्रिकेट टीम।
हर वर्ष की भांति मॉर्निंग क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जाता है साल के अंतिम सप्ताह में यह आयोजन करवाया गया जिसका प्रथम पुरस्कार 8001 रुपए द्वितीय पुरस्कार 4001 रखा गया था साथ ही साथ व्यक्तिगत पुरस्कार भी रखे गए थे सुबह से प्रारंभ होता है और शाम तक समाप्त हो जाता है एक दिवसीय मैच करवाया जाता है जिसमें 8 टीम होता है और एक दिन में यह समाप्त होता है इस आयोजन में प्रथम पुरस्कार एमसीए के सीनियर टीम रही और उपविजेता एमसीए बी की टीम रही मैन ऑफ द सीरीज भोजराज सिंहा को दिया गया कॉमेंटेटर रमेश श्रीवास्तव दिनेश साहू शैलेंद्र डडसेना अविनाश पटेल थे।