आपरेशन सिंदूर की सफलता पर ग्राम पंचायत बिलाडी ने निकली तिरंगा यात्रा, 

0

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जनप्रतिनिधीयों व ग्रामीणों ने दिखाई देशभक्ति , सेना के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा बनी एकजुटता का प्रतिक 

अजय नेताम / तिल्दा नेवरा :- राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक थीम पर शासन के आदेशानुसार पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाएगएऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में रायपुर जिला के तिल्दा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिलाड़ी के  जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों के सहयोग से शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा ग्राम बिलाड़ी के गौठान में बिते दिन शनिवार को दोपहर एक बजे के लगभग शुरू हुई। जो की ग्राम पंचायत कार्यलय बिलाड़ी में समापन हुई पंचायत प्रतिनिधियों व ग्राम की महिलाओं ने अपने हाथों में तिरंगा,लेकर तिरंगा यात्रा में शरिक हुये  कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी शरिक  हुए। देशभक्ति का परिचय दिया गया। यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मना रही हैं। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने बड़ी संख्या में पाकिस्तानी आतंकियों को समाप्त किया था। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत बिलाड़ी के  सरपंच श्रीमति दुलौरिन गौर सिंह धुव्र , जनपद सदस्य श्री मति उत्तरा राम जी निषाद , मुंशी रामेश्वर , रोजगार सहायक अमित , नरायण वर्मा , प्रमोद वर्मा, सोमनाथ यदु , रोजगार सहायक अमित / श्री मति दुरपती साहू , श्री मति सावित्री यादव , श्री मति प्यारी धुव्र , श्री मति प्रभा धुव्र , श्रीमति गिता यदु , एवं ग्राम के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति भी थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed