गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर विधायक ने गुरुद्वारा में मत्था टेका

0

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर

बसना। गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव नगर स्थित गुरु गोविन्द सिंह सभा गुरुद्वारा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरु पर्व पर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने गुरुद्वारे में पहुंच कर मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया तथा गुरु पर्व पर आयोजित लंगर में सेवा दिये। गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभी को गुरु पर्व की शुभकामनाएं दी। वही गुरुद्वारा प्रबंधक की ओर से विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल को सरोपा पहना कर सम्मानित किया। विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी भक्ति और शक्ति के प्रतीक थे। गुरु गोबिंद सिंह ने धर्म की रक्षा के लिए अपना सारा जीवन न्योछावर कर दिया यहां तक कि उन्होंने अपने साहिबजादो की भी कुर्बानी दे दी थी, मानवता व इतिहास में इसको भुलाया नहीं जा सकता। ये हम सब के लिए जरूरी भी है कि उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। विधायक ने कहा कि धर्म व संस्कृति की रक्षा के साथ-साथ गुरु गोबिंद सिंह की सोच थी कि न तो किसी से डरना चाहिए और न ही किसी को डराना चाहिए, मगर धर्म, संस्कृति व राष्ट्र के लिए अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निर्वाह करे और मानवता व समाज की सेवा करना भी जरूरी है। इस अवसर पर जशवंत सिंह सलूजा, जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, जितेन्द्र त्रिपाठी, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा,कामेश बंजारा,महेन्द्र सिंह अरोरा, विकास वाधवा, निर्मलदास,गढफुलझर मण्डल अध्यक्ष नरहरी पोर्ते,आकाश सिन्हा, पत्रकार सीडी बघेल, सुकदेव वैष्णव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *