स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री संतोष पांडे किया ध्वजारोहण

0

जिले में गरिमामय एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी कर्मचारी हुए सम्मानित

सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन

खैरागढ़ 15 अगस्त 2024//
जिले में आज स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सांसद श्री संतोष पांडे जिला मुख्यालय स्थित फतेह सिंह खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में मुख्य अतिथि राजनंदगांव सांसद श्री संतोष पांडे ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के साथ परेड का निरीक्षण करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आम जनता के नाम संदेश का वाचन किया, तत्पश्चात हर्ष के प्रतीक रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट एवं सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमाण्डर एवं प्लाटून कमाण्डर का परिचय लिया गया। मुख्य अतिथि श्री संतोष पांडे ने समारोह में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए श्री निकेश यादव के पिता श्री पुरषोत्तम यादव को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री सुभाष सिंह ठाकुर तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो के परिजनों का भी सम्मानित किया। इसके साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के उत्कष्ट कार्य करने वाले 67 अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री संतोष पांडे ने परेड में उत्कृष्ट मार्च पास्ट करने वाले टुकड़ियों को सम्मानित किया। इनमें सशस्त्र बल समूह में प्रथम स्थान जिला महिला पुलिस बल, द्वितीय स्थान भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस 40 वी वाहनी, तृतीय स्थान पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल रहा। इसी प्रकार परेड कनिष्ठ में प्रथम स्थान स्काउट गाइड बालिका सरस्वती शिशु मंदिर खैरागढ़, द्वितीय स्थान एनसीसी बालक डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी खैरागढ़ एवं तृतीय स्थान स्काउट गाइड बालिका आत्मानंद स्कूल खैरागढ को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खैरागढ़ विधायक श्री यशोदा नीलांबर वर्मा, जिलापंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायधीश श्री चंद्रकुमार कश्यप, पूर्व विधायक कोमल जघेल, जिला पंचायत सदस्य श्री धम्मन साहू, सांसद प्रतिनिधि श्री भागवत शरण सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष छुईखदान श्री खम्मन ताम्रकार अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि, वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक तिवारी, एसडीएम खैरागढ़ श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू तथा गणमान्य नागरिक समेत अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed