छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती के उपलक्ष में तक्षशिला कंप्यूटर शंकर नगर सिमगा के द्वारा विशेष क्लास का आयोजन किया गया
सिमगा:- आज छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष दीप जाने वी छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती के उपलक्ष में तक्षशिला कंप्यूटर शंकर नगर सिमगा के द्वारा विशेष क्लास का आयोजन किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ के संपूर्ण भौगोलिक राजनीतिक गठन इतिहास संस्कृति सभी के बारे में विशेष चर्चा के माध्यम से कक्षाएं आयोजित किया गया।
तक्षशिला कंप्यूटर के सभी छात्रों को छ ग के राजकीय गीत व बोली को बताया गया इस अवसर पर रविन्द्र भारती जी (जिला महासचिव सतनामी समाज) ने भी अपने ज्ञान व अनुभव साझा किए। सेंटर में सभी छात्रों ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा किए और सम्मान पूर्वक राजकीय गीत का भी गायन किया गया और साथ ही साथ केक काटकर एक दूसरे को बधाई भी ज्ञापित किए। इस अवसर पर सेंटर संचालक श्री दीपक साहू जी ने सभी छात्र छात्रों को बधाई दिए। कार्यक्रम में संचालक दीपक साहू, रविन्द्र भारती , लक्ष्मीनारायण गुप्ता सर व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
