उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर सड़क दुर्घटना में दिवंगत के परिवार को मिली आर्थिक सहायता

0

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की अनुशंसा पर 5 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान

कवर्धा, 17 अगस्त 2025। मिनीमाता चौक के पास हाल ही में हुए सड़क दुर्घटना में विजय मलहा की असमय मृत्यु हो गई थी। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की अनुशंसा पर दिवंगत की धर्मपत्नी श्रीमती धाना बाई मलहा को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। शनिवार को विधायक कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू और नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने चेक सौंपा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गंगाबाई लोकचंद साहू, श्री दीना मल्लाह सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करने की बात कही।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने बताया कि उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी गरीब और जरूरतमंद परिवार को संकट की घड़ी में अकेला न छोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि जनसेवा ही राजनीति का उद्देश्य है। संकट की घड़ी में सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है, हर संभव मदद के लिए तत्पर है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहायता राशि से परिवार को आर्थिक संबल मिलेगा और दिवंगत के बच्चों के भविष्य को संवारने में मदद मिलेगी।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *