कलेक्टर के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने लगाया स्वास्थ्य जनचौपाल
सुरेंद्र मिश्रा जिला ब्यूरो बिलासपुर
बिलासपुर / जिला दंड अधिकारी बिलासपुर अवनीश कुमार शरण के आदेश अनुसार जिले मे डायरिया के प्रभाव को नियंत्रित करने हेतु जनचौपाल एवं क्षेत्र भ्रमण के निर्देश पर बेलगहना नायब तहसीलदार,ने ग्राम बानाबेल का निरीक्षण करते हुए जनचौपाल किया. वहां ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्हें स्वच्छ जल सहित खान-पान की जानकारी दी गई पानी उबालकर पीना है तहसीलदार बेलगहना ने ग्रामीणों को समझाइश दी गई कि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य की समस्या होने पर झाड-फूंक या झोलाछाप डॉक्टर से इलाज न कराकर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र जाकर सूचित कर इलाज करावे गांव मे मितानिनो एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें जागरूक किया जाकर ओआरएस एवं दवाई का वितरण किया जा रहा है
स्वास्थ्य जनचौपाल बैठक में नायब तहसीलदार बेलगहना,राजस्व निरीक्षक,पटवारी,कोटवर,सरपंच,सचिव,शिक्षक,मितानीन,स्वसहायता समूह के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे