अष्टमी की तिथि पर पपलाज माता जी के मंदिर में विशेष पूजा के अवसर में शामिल हुए विप्रबंधु ।
अष्टमी की तिथि पर पपलाज माता जी के मंदिर में विशेष पूजा के अवसर में शामिल हुए विप्रबंधु । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। दुर्ग -पपलाज माता मंदिर की अष्टमी तिथि के अवसर पर दुर्ग,रायपुर,राजनांदगांव के ब्राह्मण परिवार के लोगों द्वारा विशेष पूजा -अर्चना कर मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस विशेष पूजा के अवसर पर रायपुर,दुर्ग,राजनांदगांव सहित आसपास क्षेत्र के हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए। माता रानी के दरबार में महिलाओं ने भजन कर माता का आशीर्वाद लिया । मान्यता है कि सच्चे मन से पूजा करने से पपलाज माता सबकी मनोकामना पूरी करती हैं. यहां पर श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी होती है । माता के मंंदिर में भंडारा किया गया भंडारे में पुडी़,माल पुआ और खीर माता को भोग लगाया और सभी उपस्थित भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की ।
राजस्थान के दोसा जिले 1000 वर्ष पूर्व स्थापित पपलाज माताजी का मंदिर है। यह मंदिर एक साधारण मंदिर नहीं है. यहां पर मंदिर में स्थापित पपलाज माता की मूर्ति एक चमत्कारी मूर्ति है. यह मंदिर दौसा से 35 किलोमीटर और लालसोट से 15 किलोमीटर की दूरी पर घाटा में स्थित है.।


