अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के शुभ अवसर पर तिलकडीह स्कूल में किया गया वृद्धजनों का सम्मान
रतनपुर से ताहिर की रिपोर्ट
रतनपुर……1अक्टूबर को अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के शुभ अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला तिलकडीह,
संकुल पोड़ी,विकासखंड कोटा में प्रधान पाठक ध्रुवा सिंह ध्रुव के पहल पर बलदाऊ सिंह श्याम ने ग्राम के वृद्धजनो को आमंत्रित कर सम्मान समारोह का आयोजित किया इस कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ।तत्पश्चात मुख्य अतिथि भानुप्रताप कश्यप समाज सेवी,व जनप्रतिनिधि को प्रधान पाठक ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण वृद्धजनो का स्वागत टीका-लगाकर श्रीराम पोर्ते ने ससम्मान उन्हें मंचाशीन किया।
शिक्षक बलदाऊ सिंह श्याम,रामेश्वर नेताम रोजगार सहायक के द्वारा सभी बुजुर्गों का पुष्पगुच्छ से एवं प्रधान पाठक के द्वारा श्रीफल देकर स्वागत किया गया।जनप्रतिनिधि भानुप्रताप कश्यप के द्वारा बुजुर्गों के आंखों में आई ड्राप डालकर उनका स्वगत किया।वृद्ध महिलाओं को सृजना यादव सुपूत्री सुनीता यादव सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने साड़ी व भगवती सिंह सुपूत्री बलदाऊ सिंह श्याम ने वृद्ध सियान जनों को गमछा देकर सम्मान किया व आशीर्वाद लिया।इस उम्र में सम्मानित होकर वृद्धजन भावुक हो उठे।सम्मानित होने वालों में महिलाओं में रामिन बाई,जगर बाई,लक्ष्मिन बाई, रूपकुंवर,राजकुमारी,ईतवारा बाई,सोनमत बाई पुरुषों में रामप्रसाद,दुखुराम लालू साहू,तीतराराम,बहोरन मचकखढ़िहा थे।रोज़ी -रोटी की जद्दोजहद में जिंदगी कट गयी ऐसे में इस उम्र में सम्मान पाकर हमारा मन गदगद है।ग्राम वासियों ने बताया कि बलदाऊ सिंह श्याम के द्वारा हर साल यह कार्यक्रम शाला में आयोजित की जाती है।
शिक्षक बलदाऊ सिंह श्याम का कहना है कि बड़े -बुजूर्ग बरगद के पेड़ की तरह होते हैं,जिनके आशीर्वाद की छाया में परिवार,शाला,व गांव फलीभूत होते हैं।उनके साथ से ही हम पुष्पित, पल्लवित होते हैं।कार्यक्रम का सफल संचालन बलदाऊ सिंह श्याम के द्वारा तथा व्यवस्था रामजी पोर्ते, रामेश्वर नेताम,कार्तिक राज ने किया।स्वल्पाहार के पश्चात प्रधान पाठक ध्रुवा सिंह ध्रुव ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की।