17 जनवरी नापतौल विभाग द्वारा कांटा बाट में सील लगाने का शिविर आयोजित ।
17 जनवरी नापतौल विभाग द्वारा कांटा बाट में सील लगाने का शिविर आयोजित । सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी । रायपुर -महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के नापतौल विभाग के द्वारा विभिन्न व्यवसायियों द्वारा मापने की मशीन जैसे ज्वेलर्स, किराना ,हार्डवेअर, डेयरी,कपडा़ व्यापारी,लोहा , व्यापारी,बर्तन व्यवसायियों एवं अन्य व्यवसायियों द्वारा व्यवसाय करने वालों के कांटाबाट, लीटर,कपडा़ मीटर, तराजू एवं अन्य उपकरणों में वर्ष 2025 सत्यापन की सील दिनांक 17 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्रगति ज्वेलर्स,अश्विनी नगर,रायपुर में आयोजित किया गया है। जिसमें सभी प्रकार के व्वसायिक संस्थान ,कारखानें जिसमें मापने या तौलने का काम होता है, सत्यापन करवा लें। उक्त जानकारी महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के अध्यक्ष विमल बाफना ने दी।