सुशासन दिवस पर जिले के 10252 किसानों के खाते में अंतरित होगा 15.98 करोड़ से अधिक की बोनस राशि

0

सुशासन दिवस पर जिले के 10252 किसानों के खाते में अंतरित होगा 15.98 करोड़ से अधिक की बोनस राशि
प्रदीप राय (हरि) की रिपोर्ट:
पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर सोमवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले के 10 हजार 252 किसानों के खाते में
डीबीटी के माध्यम से धान बोनस की राशि 15 करोड़ 98 लाख 66 हजार 850 रुपए अन्तरित होगा।
सहकारिता विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के तहत खरीफ वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के धान बोनस राशि का वितरण किसानों के बैंक खातों में आॅनलाईन जारी के साथ-साथ किसानों को बोनस राशि वितरण का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
विधायक श्री प्रणव कुमार मरपच्ची के गरिमामयी उपस्थिति में 25 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे सदभावना भवन मरवाही में धान बोनस राशि वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम अयोजित किया गया है। इसके साथ सभी सहकारी समितियों एवं विकास खण्ड मुख्यालय गौरेला एवम पेण्ड्रा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थितियों में कृषकों को धान बोनस राशि का प्रमाण पत्र वितरण कार्य सम्पन्न होगा। इन स्थानों पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के लाईव प्रसारण को देख और सुनने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *