23568 रुपए कीमत की अवैध वनोपज जप्तसी

0

जिला सिवनी मध्यप्रदेश
23568 रुपए कीमत की अवैध वनोपज जप्त
सी एन आई न्यूज सिवनी / बरघाट परियोजना मण्डल के परियोजना परिक्षेत्र बेहरई के अंतर्गत की गई जप्ती की कार्रवाई में दो लोगों के यहां से 23568 रुपए कीमत की अवैध वनोपज जप्त कर, वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
किया गया। म.प्र. राज्य वन विकास निगम बरघाट परियोजना मण्डल, सिवनी की सम्भागीय प्रबंधक,श्रीमति भारती ठाकरे (भा.व.से.), के निर्देशन में परियोजना परिक्षेत्र बेहरई के अंतर्गत परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश झारिया तथा उनके अधीनस्थ अमले द्वारा भारतीय वन अधिनियम के तहत् वनोपज की तलाशी की कार्यवाही की गई, जिसमें गत 07 अप्रैल को ग्राम गांगपुर निवासी शिवदयाल आत्मज साहूलाल, थाना तहसील-बरघाट, के घर से सागौन चिरान 12 नग 0.041 घन मी. एवं सागौन लट्ठा 01 नग 0.029 घन मी. जप्त की गई एवं 08 अप्रैल को मानसिंह आत्मज भागचंद पंवार निवासी ग्राम लालपुर, थाना+तहसील-बरघाट, के घर से प्रजाति सागौन लट्ठा 03 नग 0.115 घ. मी., सागौन चिरान 04 नग 0.023 घ.मी., सागौन बल्ली 11 नग 0.126 घ.मी., आलपाल बल्ली 03 नग 0.048 घन मी. कुल वनोपज 21 नग 0.312 घ.मी. एवं 01 चिरान करने का औजार ब्लेड सहित जप्त कर, वन अपराध प्रकरण क्रमांक, 419/15 पंजीबद्ध कराया गया। उक्त दोनों दिवस में जप्त वनोपज की कुल कीमत 23568 रुपए है। उक्त जप्ती कार्यवाही में परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी बेहरई दिनेश झारिया, देवेन्द्र ग्रामोत्रा, प.स. धारना वृत्त भाग-1, अखिलेश अड़कने, प.स. बेहरई वृत्त, पी.एल. मसराम, प.स. धारना वृत्त भाग-2, वनरक्षक विनियेन्द्र मर्सकोले, प्रदीप बघेल, गणेश मानेश्वर, क्षेत्ररक्षक अनिल कुमार शर्मा, श्रीमति रजनी भारती, वाहिद खान, स्थायीकर्मी जानकी बिसेन, लेखराम ठाकुर, रामसिंह, नंदकिशोर, राजेन्द्र चौहान एवं हरचंद हरिनखेड़े, रमेश कुमार, असलम खान, दशरथ सिंह, सतेन्द्र कुमार, धरमचन्द, धानेश्वर ठाकुर, ओमप्रकाश का सराहनीय योगदान रहा।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *