विनय साहू आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कीकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित

विनय साहू आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कीकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर……एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस बोदरी बिलासपुर के किकबॉक्सिंग खिलाडी विनय साहू का चयन आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए हुवा है इस संबंध में जानकारी देते हुवे महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 9 मार्च तक स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ की मेजाबानी मे आयोजित किया जा रहा है इस प्रतियोगिता के लिए एलसीआईटी कालेज ऑफ़ कामर्स एंड साइंस बिलासपुर के विनय साहू बी काम एल एल बी छठवे सेमेस्टर के छात्र का चयन 84 किलोग्राम वजन वर्ग मे अटल विहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी बिलासपुर की किकबॉक्सिंग टीम मे हुवा है विनय का चयन इंटर कालेज किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता मे गोल्ड मैडल जीतने पर है इससे पहले भी विनय ने 2022 मे आल इंडिया किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता जो अयोध्या मे आयोजित किया गया था उसमे सिल्वर मैडल जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया था इनके चयन होने पर महाविद्यालय संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन, उपसंस्था प्रमुख अंकित जैन, टी एस चैयरमेन उपकार राय, एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस प्राचार्य डॉ.अर्चना शुक्ला, एलसीआईटी स्कूल ऑफ फार्मेसी प्राचार्य डॉ. श्रुति राठौर, एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स उपप्राचार्य अभिनव पाल,इंजीनियरिंग विभाग उपप्राचार्य शुभी श्रीवास्तव आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है