रतनपुर माघी पूर्णिमा एवं आदिवासी विकास मेला की तैयारी लगभग पूर्ण, 24 फरवरी को मेला का होगा विधिवत शुभारंभ
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर माघी पूर्णिमा आदिवासी विकास मेला रतनपुर की तैयारी नगर पालिका परिषद रतनपुर के द्वारा तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है विदित हो कि24 फरवरी से 1 मार्च तक लगने वाले ऐतिहासिक व पारंपरिक मेला रतनपुर के आठाबीसा तालाब के पास लगेगा, इस मेले में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिससे लोगों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके, इस मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र यहां 7 बजे रात्रिकालीन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम रहता है इस मेले में झूला, साल वोखरा, जलेबी, जूता चप्पल, बर्तन इत्यादि की दुकानें सज कर तैयार हो गई है 24 फरवरी को मेले का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री अरुण साव व अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर तथा विधानसभा कोटा के विधायक अटल श्रीवास्तव के कर कमलों से शुभारंभ किया जायेगा जिसकी तैयारीयों में नगर पालिका परिषद रतनपुर लगी हुई है