
खरोरा रामरथ के साथ निकल रही शोभायात्रा और झांकी खरोरा हुआ राममय
खरोरा जैसे हम सबको मालूम है 22 जनवरी को अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में एक उत्सव का रूप में मनाया जा रहा बल्कि पूरे देशवासी अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनने जा रहे हैं श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्साह खरोरा में भी देखा जा सकता है । भी पूरे तरह से
राम नाम में लीन है। हिंदू समाज का व्यक्ति पूरी तरह से राम भक्ति में लोन नजर आ रहा है। हर तरफ भक्तिमय वातावरण दिखाई दे रहा हैं। हर तरफ धर्मिक झंडा और बैनर देखा जा सकता है। सुबह-सुबह हिंदू समाज सेवी संगठन के लोग रामरथ लेकर नगर के विभिन्न मागों से गुजरते हुए शोभायात्रा व झांकी निकालकर पूरे नगर को भक्ति मय कर रहे हैं।
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर शिव मंदिर सेवा समिति खरोरा के द्वारा के मानस राम मंदिर से 4 बजे हिंदू संगठन के लोग शोभा यात्रा निकालकर पूरे नगर में भक्ति में वातावरण निर्मित कर रहे हैं। यात्रा में महिला और बच्चे
बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। पुरुष वर्ग भी। इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते देखे जा सकते हैं।
हर व्यक्ति को उस दिन का इंतजार बेसब्री से है, जब अयोध्या नगरी में रामलाल विराजमान होंगे और पूरे देश
में फिर से दीपावली जैसा माहौल देखा इस् जा सकेगा। सैकड़ो वर्षों के बाद हिंदू समाज के आराध्य श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या नगरी में 22 तारीख को मा पूरे विधि विधान के साथ रामलाला के लि विराजमान होने की तैयारी पूरा देश कर रहा है पूरा देश इस टीवी के माध्यम से अपनी आंखों से देख सकेगा और 22 जनवरी को फिर एक उत्साह और दीपावली पूरे देश में मनाई जाएगी नगर में हर मंदिरों में हिंदू समाज द्वारा धार्मिक आयोजन किए जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है हर तरफ भंडारा प्रसाद बनाने और वितरण की तैयारी अभी से समाज के संगठन के लोग कर रहे हैं इसी दिन भारी उत्साह का माहौल पूरे नगर में देखा जा सकेगा यात्रा में प्रमुख रूप से भाजपा नेता नशा मुक्ति के प्रदेश संयोजक वेदराम मनहरे , राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ,जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष नवीन अग्रवाल , नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी , नरेंद्र ठाकुर , तोरण ठाकुर ,विकास ठाकुर सुमित सेन ,भूपेंद्र कांति सेन ,.सहित सभी हिंदू समाज की महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहीं है।

रिपोर्टर रोहित वर्मा