बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में हुआ भाजपा के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन

बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में हुआ भाजपा के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा सभा में मिली सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी द्वारा आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।
आज राजधानी रायपुर में संभाग के कार्यकर्ताओ का सम्मान मुख्यमंत्री द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रायपुर संभाग के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में आप लोगों के सहयोग से सरकार बनी है ,आने वाले लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में जीत का लक्ष्य हासिल करना हैं ।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ,रायपुर सांसद सुनील सोनी, मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक राजेश मूणत और कई विधायक शामिल रहे।
कार्यक्रम कि शुरुआत दीपप्रज्जवलित कर हुई।
रायपुर संभाग के कार्यकर्ताओ का मुख्यमंत्री द्वारा गजमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया ।
कार्यक्रम में शामिल होने आए सभी कार्यकर्ताओं का फूल वर्षा और तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।