रायपुर पुलिस दोपहिया वाहनों में घुम-घुम कर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 02 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत् 01 बालक कुल 03 गिरफ्तार

0

रायपुर पुलिस दोपहिया वाहनों में घुम-घुम कर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 02 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत् 01 बालक कुल 03 गिरफ्तार

 दोपहिया वाहनों में घुम-घुम कर देते थे लूट की घटनाओं को अंजाम।

 घटना में संलिप्त हैं विधि के साथ संघर्षरत् 01 बालक।

 तीनो के कब्जे से लूट की 02 नग मोबाईल फोन किया गया हैं जप्त।

 घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन को भी किया गया है जप्त।

 जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 60,000/- रूपये।

 आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 07/24 एवं 08/24 धारा 392, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

01 . विवरण- प्रार्थी अकलेश कुमार ने थाना पण्डरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शिवाजी नगर दलदल शिवनी में रहता है तथा बिजली मिस्त्री का कार्य करता हैं। प्रार्थी दिनांक 03.01.2024 को रात्रि 11.15 बजे काम करके सायकल से अपने घर जा रहा था, कि रामजानकी मंदिर धान मंडी के पास पहुंचा था। इसी दौरान प्रार्थी के पीछे से दोपहिया वाहन क्रमांक सी जी 04 पीजी 0772 में सवार 03 अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी को टक्कर मारकर गिरा दिये और प्रार्थी के जेब में रखे मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 07/2024 धारा 392, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

  1. विवरण – प्रार्थी रूपेन्द्र कुमार धु्रव ने थाना पण्डरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गली नंबर 06 वी. वी. विहार मोवा रायपुर में रहता हैं तथा चालक का कार्य करता हैं। प्रार्थी दिनांक 03.01.2024 को 11.30 बजे काम करके वापस अपने घर जा रहा था कि मोवा अन्डर ब्रीज के पास दोपहिया वाहन क्रमांक सी जी 04 पी.जी. 0772 में सवार अज्ञात 03 व्यक्ति प्रार्थी को धमकाते हुए उसकी पेंट के जेब से मोबाईल फोन को लूटकर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 08/24 धारा 392, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। लूट की उक्त घटनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पीताम्बर सिंग पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री मनोज धु्रव, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी पण्डरी को अज्ञात अरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पण्डरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटनाओं के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थलों सहित आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालते हुए आरोपियों द्वारा फरार होने हेतु जिन मार्गो का उपयोग किया गया था उन मार्गो में लगे सैकड़ो सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये जाने दोपहिया वाहनों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही मुखबीर भी लगाया गया। इसी दौरान अज्ञात आरोपियों के संबंध में टीम के सदस्यों को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा सिविल लाईन निवासी मोह. कैफ की पतासाजी कर पकडा गया। घटनाके संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य 02 साथी मोह. गुलाम तथा एक अन्य जो विधि के साथ सघर्षरत् बालक है के साथ मिलकर लूट की उक्त घटनाओं को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त मोह. गुलाम एवं विधि के साथ संघर्षरत् बालक की भी पतासजी कर पकडा गया। तीनो कोे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की 02 नग मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 60,000/- रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिफ्तार आरोपी –

01. मोहम्मद कैफ पिता मोहम्मद सुजैद उम्र 20 साल निवासी ताज नगर थाना सिविल लाईन रायपुर।

02. मोहम्मद गुलाम पिता मोहम्मद अशलैन उम्र 18 साल निवासी व्ही आई पी सिटी थाना विधानसभा रायपुर ।

03 विधि के साथ संघर्षरत् 01 बालक*कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि प्रेमराज बारिक, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, कुलदीप द्विवेदी, आर. पं्रकाश नारायण, आशीष राजपूत, आलम बेग, लक्ष्मी नारायण साहू तथा थाना पण्डरी से उपनिरीक्षक कमल पटेल की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed