सात जनवरी को विशाल हिन्दू राष्ट्र धर्मसभा को संबोधित करेंगे पुरी शंकराचार्य

0

सात जनवरी को विशाल हिन्दू राष्ट्र धर्मसभा को संबोधित करेंगे पुरी शंकराचार्य

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – आगामी पांच जनवरी से पुरी शंकराचार्यजी के पंचदिवसीय राजधानी प्रवास के मद्देनजर कार्यक्रम को सफल बनाने श्रीसुदर्शन संस्थानम् , शंकराचार्य आश्रम में आज प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में सक्रिय कार्यकर्ताओं की अतिआवश्यक बैठक रखी गई। गुरू पूजन एवं हनुमान चालीसा की पाठ के साथ बैठक की शुरुआत हुई , जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम प्रभारी संदीप पाण्डेय ने शंकराचार्य भगवान के रायपुर कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुये भव्य स्वागत एवं दर्शन , श्रवण लाभ लेने की बात कही। टीकाराम साहू ने पुरी शंकराचार्यजी के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आसपास के क्षेत्रों में सघन दौरा कर टीम का विस्तार करते हुये आयोजन समिति गठित करने की जानकारी दी। वहीं बैठक में उपस्थित सीमा तिवारी ने सभी लोगों से बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लेने और सहयोग करने की बात कही , जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया। बताते चलें अपने पंचदिवसीय रायपुर प्रवास के दौरान ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज का 05 जनवरी 2024 को राजधानी आगमन होगा। यहां पहुंचते ही रेल्वे स्टेशन पर शिष्यों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। स्वागत पश्चात वे श्रीसुदर्शन संस्थानम् , प्रांतीय कार्यालय , रावांभाठा रायपुर के लिये रवाना हो जायेंगे। जहां शंकराचार्यजी प्रतिदिन पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे से राष्ट्र , धर्म और अध्यात्म से संबंधित परिचर्चा करेंगे। इसके बाद दीक्षा कार्यक्रम होगा , वहीं देर शाम साढ़े पांच बजे गोष्ठी होगी। सात जनवरी को पुरी शंकराचार्यजी के पावन सानिध्य में पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे विशाल हिन्दू राष्ट्र धर्मसभा आयोजित है। यहां कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात पुरी शंकराचार्यजी दस जनवरी की शाम कलकत्ता के लिये रवाना हो जायेंगे। आज के बैठक में कार्यक्रम प्रभारी संदीप पाण्डेय , आदित्यवाहिनी छग प्रदेशाध्यक्ष टीकाराम साहू , पीठ परिषद प्रदेशाध्यक्ष नवनीत तिवारी , रायपुर आदित्यवाहिनी जिलाध्यक्ष संजय सिंह , टंकेश्वर चंद्रा , गुलशन साहू , उत्तम साहू , शशांक पाण्डेय , रंजय सिंह , देवेश्वर साहू , देवेन्द्र सिंह , आनन्दवाहिनी छग प्रदेशाध्यक्षा एवं राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती सीमा तिवारी , प्रिया ठाकुर , शारदा तिवारी , कृष्णा तिवारी , रंजीता शर्मा , प्रतिमा चंद्राकर , वंदना तिवारी , खुशबू शर्मा , सुरेखा सिंह , उर्मिला सिंह विशेष रूप से उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed