दंतेश्वरी मैया शुगर मिल में बॉयलर पूजा हुई,पेराई4 दिसंबर से

दंतेश्वरी मैया शुगर मिल में बॉयलर पूजा हुई,पेराई4 दिसंबर से
सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू
बालोद।जिले के करकाभाट स्थित दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना में पेराई सत्र चार दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। चीनी मिल शुरू होने से पहले आज सोमवार को विधि विधान से शुभ मुहूर्त में बॉयलर पूजन किया गया। पूजा के बाद शुभ मुहूर्त में हवन कुंड से आग निकालकर बॉयलर में डाली गई।इस अवसर पर एमडी आरपी राठिया ने मिल के अधिकारी- कर्मचारी, किसानों को बधाई देते हुए कहा पेराई सत्र 2023- 24 के लिए मिल में सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है इसके बाद 4 दिसंबर से पेराई शुभारंभ होगा। उन्होंने सभी अधिकारी – कर्मचारियों को अपने कार्य पूरी जिम्मेदार से करने की आव्हान किया।उन्होंने बताया इस बार गन्ना किसानों को पर्ची नहीं दी जाएगी और मोबाइल में मैसेज के माध्यम से सूचना दी जाएगी और उसके बाद ही किसान भाई गन्ना की कटाई करें एवं साफ सुथरा गन्ने की आपूर्ति करें।
बॉयलर पूजन में मुख्य रूप से एमडी आर पी राठिया,अध्यक्ष बल्दूराम साहू, उपाध्यक्ष शंकर लाल नायक,सदस्य भोजराम डड़सेना, आशा राम साहू, भोज राम साहू,देवव्रत साहू,रामा साहू, ताम्रध्वज ठाकुर,जीएम एल के देवांगन, मुख्य गन्ना विकास अधिकारी हाकिम सिंह, लेखापाल तुलसी राम देवांगन,चीफ केमिस्ट चंद्रजीत सिंह, प्रभारी चीफ इंजीनियर के पी सिंह, बॉयलर इंजीनियर ओम प्रकाश ठाकुर,नारायण साहू एवं कारखाने के कर्मचारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।