बसना मण्डल के पसेरलेवा, अजगरखार, सरकंडा, झारउड़ेला, पैंता, बिजराभांठा, मिलाराबाद आदि ग्रामों में भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किया जनसंपर्क, भाजपा के द्वारा जारी जन कल्याणकारी घोषणा पत्र की विस्तृत जानकारी दी।

बसना विधानसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ. सम्पत अग्रवाल ने अपने जनसंपर्क यात्रा के दौरान बसना विधानसभा क्षेत्र भाजपा मण्डल बसना के ग्राम पसेरलेवा, अजगरखार, सरकंडा, झारउड़ेला, पैंता, बिजराभांठा, मिलाराबाद आदि ग्रामों में जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क यात्रा के दौरान ग्राम बिजराभांठा में ग्राम रजपालपुर निवासी, मामा भांजा राज फुलझर उपाध्यक्ष एवं बिंझवार समाज रंगमटिया सर्कल अध्यक्ष श्री संतराम बरिहा ने बसना विधानसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल के समक्ष भाजपा प्रवेश किया एवं डॉ.सम्पत अग्रवाल को जिताने व छत्तीसगढ़ में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
उक्त ग्रामों में जनसंपर्क कर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए नौ साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए तमाम प्रमुख कार्यों का ब्योरा दिया। इन प्रमुख फैसलों में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर, हर घर शौचालय, माता बहनों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए उज्ज्वला योजना, घरों तक पानी पहुंचाने के लिए बिछाई गईं पाइप लाइन, हर परिवार के बेहतर व स्वस्थ जीवन के लिए आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री अन्न योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, माता बहनों के लिए उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि का विस्तार से जिक्र किया।
साथ ही उन्होंने भाजपा के द्वारा जारी जन कल्याणकारी घोषणा पत्र का उल्लेख करते हुए बताया कि सशक्त किसान समृद्ध छत्तीसगढ़ के तहत कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे जिसमें प्रति एकड़ 21 क्विंटल एवं 3100 रुपये समर्थन मुल्य पर धान खरीदी की जाएगी तथा किसानों को एक मुस्त भुगतान किया जाएगा। वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के खरीफ सीजन के लिए बकाया धान खरीदी बोनस का प्रत्येक किसान का उचित हिस्सा 300 रूपए प्रति क्विंटल आगामी 25 दिसंबर को भुगतान किया जाएगा। प्रदेश में तेंदुपत्ता संग्रहण 5500 रुपए प्रति मानक बोरा किया जाएगा। अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को 4500 रुपए का बोनस दिया जाएगा। जनजाति कल्याण हेतु 5 लाख वनाधिकार पट्टे वितरित किया जाएगा। आदिवासी छात्रों के लिए 100 विश्व स्तरीय आवासीय विद्यालय बनाया जाएगा। एक लाख सरकारी नौकरी निकाली जाएगी। भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपए हर साल दिया जाएगा। महातारी वंदन योजना के तहत हर साल 12 हजार रुपए दिया जाएगा। गरीब महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर व 18 लाख घर गरीब परिवारों को दिया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख तक मुफ्त इलाज आदि का सीधा लाभ मिलेगा। आप सभी को यह बताना चाहता हूं पानी संबंधित, रोड संबंधित एवं अन्य मूलभूत संबंधित सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करूंगा।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल,मण्डल उपाध्यक्ष संतोष नायक, संतलाल नायक, अतिन्द्र दुबे,उत्तर पटेल, जनपद सदस्य ताराचंद साहू, युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष धनेश नायक, विपिन , मुरली नायक, सरपंच कन्हैया नायक, ग्राम गौंटिया गोपाल नायक, नित्यानंद पटेल, मनीराम पटेल, सदानंद पटेल,राजकुमार चौधरी, बंधुराम बरिहा, कुंजमन नायक, शंकर नायक, भगतराम चौधरी, जगेश्वर चौधरी, ब्रम्हा चौधरी, दयानिधि चौधरी, चक्रधर सिदार, अवधराम चौधरी, खीरसाय,मनोज गोयल, मोहरसाय ओगरे, सुरज पटेल, नरेश पटेल, आनंद चौहान, लहाराम कर्ष, कुंजमन नायक, कुमार चौधरी, बाबूलाल सिदार, सरोज साहू, श्यामलाल सिदार, श्रवण भोई, सुकदेव नाग, श्यामलाल नायक, छोटेलाल यादव, लोकेश नायक, परमानंद कश्यप, महेन्द्र चौधरी, युधिष्ठिर चौधरी, ब्रम्हा पटेल, बीरेंद्र प्रधान, दासरथी चौहान, सदानंद चौहान, बिजली चौधरी, दमयंती पटेल, सुकांति पटेल, सरिता चौधरी, वृंदावती यादव,अंजू बरिहा, हरीराम पटेल, तीजमोती पटेल, रम्भा राणा, जयंती नेताम, कलशबाई यादव, पुष्पा,भारत चौहान आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *