फर्जी बिल से 43 लाख का गबन,वसूली न कार्रवाई

फर्जी बिल से 43 लाख का गबन,वसूली न कार्रवाई
कोरबा- फर्जी रसीद और बिल के जरिए सरकार के लाखों रुपए का गबन कर लेने के मामले में लगातार शिकायतों पर जांच हुई और अपराध प्रमाणित पाया गया। इसके बाद भी आज तक संबंधितों के विरुद्ध न तो रिकवरी और न ही एफआईआर की कार्रवाई हो सकी है। जनपद से लेकर जिला पंचायत में यह मामला सुर्खियों में है लेकिन पंचायत कर्मी को बचाने के लिए पूरी लीपापोती हो रही है।
करतला जनपद पंचायत के सीईओ द्वारा कलेक्टर जन चौपाल में की गई शिकायत के सात माह बाद भी निराकरण नहीं किये जाने पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ध्यानाकर्षण कराया गया है। उन्हें बताया गया है कि ग्राम पंचायत साजापानी में शासन के राशि को अवैध गबन एवं फर्जी रसीद कैश मेमो जो जय हनुमान ट्रेडर्स काशीरानी चौक, क्रमांक निरंक 15 जून 2017 राशि 1 लाख 50 हजार रुपए, मोबाईल क्रमांक 7697132403 लेख है एवं 31 जून 2017 राशि 25000 रुपए के जरिए ग्राम पंचायत के तत्कालिन सरपंच, सचिवगण एवं रोजगार सहायक के द्वारा फर्जी रसीद से आहरण किया गया है। भ्रष्टाचार में यह भी ध्यान नहीं रहा कि जून महीने में 31 तारीख होती ही नहीं। इस संबंध में शिकायत पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला के द्वारा जांच कर ज्ञापन 9 मई 2022 के जरिए पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया लेकिन आज तक पुलिस अधीक्षक के द्वारा संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है।