नवीन मतदाता सम्मान समारोह युवाओं को उनकी ताकत का परिचय कराने का दिवस है -:मनीष पांडेय
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर……छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में. मतदान का प्रतिशत बढ़े. इस हेतु राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा. अनेक प्रकार के मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर में मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन संकुल शैक्षणिक समन्वयक मनीष पांडेय के मुख्य आतिथ्य में एवं श्रीमती सुनीता सिंह बैंस की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।, विद्या दायिनी माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रप्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया विद्यालय के कक्षा अष्टम के छात्र सर्वज्ञ श्रीवास्तव ने नवीन मतदाता समारोह पर अपने विचार प्रस्तुत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री मनीष पांडेय जी ने स्वीप कार्यक्रम के उद्देश्यो की चर्चा करते हुए कहा कि 18 वर्ष की उम्र प्राप्त करने पर हमें मतदान का अधिकार प्राप्त नहीं होता। हमें मताधिकार तभी प्राप्त होता है जब हम जागरूक होकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाते हैं। और यह दायित्व हमें समाज में हमारी जिम्मेदारीयो की पहली कड़ी है। शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु निर्वाचन आयोग भी कई गतिविधियां आयोजित कर रहा है।
और इसी कड़ी में आज का यह नवीन मतदाता सम्मान समारोह युवाओं को उनकी ताकत का परिचय कराने का दिवस है।युवाशक्ति यदि जीवटता के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर कदम बढ़ा दें तो वह दिन दूर नहीं जब वो इस देश के सर्वोच्च पद को हासिल न कर ले।इसके पश्चात नवीन मतदाता अमृतांशा श्रीवास्तव, आकांक्षा गुप्ता,रागिनी राजपूत,नंदनी जगत, वैभव फांसे, रविश कश्यप, देवकुमार कुंभकार, सिद्धि कसेर,आकाश चंद्र सूर्यवंशी,को तिलक लगाकर श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन छात्र संघ प्रभारी की. कीर्ति कहरा ने किया।सर्वेभवन्तु सुखिन:के समवेत गायन से कार्यक्रम का समापन हुआ।