सरदार भगत सिंह महाविद्यालय बेलगहना मे नवीन प्राचार्य का जन्मदिन मनाया गया

सरदार भगत सिंह महाविद्यालय बेलगहना विकास खण्ड कोटा जिला बिलासपुर मे नवीन प्राचार्य श्री राकेश गुप्ता सर जी का जन्मदिवस महाविद्यालय के प्रांगण मे मनाया गया उपस्थित कालेज स्टॉफ श्री नितेश सर ,श्री रुद्रा प्रताप सिंह, नूपुर मैम , उजाला मैम, सुकृति मैम, जानकी जी, एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे

Cni news बेलगहना बिलासपुर से दिलीप सोनवानी की रिपोर्ट