धान खरीदी में नया फरमान किसानों पर सीधा हमला – मोक्ष कुमार प्रधान

0

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर

बसना।बीजापुर जिले के धान उपार्जन केंद्रों में 15 क्विंटल से अधिक धान बेचने वाले किसानों पर तहसीलदार सत्यापन थोपने के आदेश को लेकर जिला पंचायत सदस्य महासमुंद एवं कांग्रेस के सक्रिय नेता मोक्ष कुमार प्रधान ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
मोक्ष कुमार प्रधान ने कहा कि यह आदेश किसानों को अपमानित करने और धान खरीदी को बाधित करने की सोची-समझी साजिश है। पहले टोकन जारी कर किसानों को बुलाया जाता है और फिर मौके पर नए-नए नियम थोपकर उन्हें घंटों, दिनों तक लाइन में खड़ा रखा जाता है।
उन्होंने तीखे शब्दों में कहा
यह सरकार किसानों को संदेह की नजर से देखती है। जब टोकन सरकार का है, पंजीयन सरकार का है, तो फिर तहसीलदार का सत्यापन किस धोखाधड़ी की तलाश में किया जा रहा है? यह सीधा-सीधा किसान विरोधी मानसिकता है।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की तथाकथित मोदी की गारंटी और सुशासन का सच अब किसानों के सामने बेनकाब हो चुका है। धान बेचने आए किसान दर-दर भटक रहे हैं, जबकि अधिकारी कागजी आदेश दिखाकर पल्ला झाड़ रहे हैं।
मोक्ष कुमार प्रधान ने यह भी कहा कि इस आदेश से
धान खरीदी में जानबूझकर अवरोध पैदा किया जा रहा है।बिचौलियों और दलालों को खुला संरक्षण मिल रहा है।ईमानदार किसान अपमान, आर्थिक नुकसान और मानसिक प्रताड़ना झेलने को मजबूर हैं
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा—
“यदि यह किसान विरोधी आदेश तत्काल प्रभाव से वापस नहीं लिया गया, तो कांग्रेस पार्टी गांव-गांव जाकर आंदोलन करेगी।
अंत में मोक्ष कुमार प्रधान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के सम्मान और हक की लड़ाई से पीछे नहीं हटेगी और इस अन्यायपूर्ण आदेश को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed