नवागढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थान खम्हरिया थाना से भागे दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार।

0

नवागढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थान खम्हरिया थाना से भागे दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार।

बेमेतरा रंजीत बंजारे CNI NEWS 25 मई 2025 –* थाना खम्हरिया क्षेत्र के एक गंभीर आपराधिक प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी देवेंद्र यादव पिता रामलाल यादव, उम्र – 32 वर्ष, निवासी – ग्राम देवरी, थाना चंदनू, जिला बेमेतरा) को पुलिस ने गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्यवाही किया जा रहा है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को फरार आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में थाना नवागढ़ एवं चंदनू पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अपने निवास ग्राम देवरी आया हुआ है।

सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा श्री मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ एवं चंदनू पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी को उसके घर से पकड कर गिरफ़्तार किया गया।

आरोपी की गिरफ्तारी में लगातार प्रयासों के बावजूद कोई सुराग न मिलने पर, एसएसपी रामकृष्ण साहू द्वारा आरोपी की सूचना देने वाले को 5,000/- की नगद इनाम राशि घोषित की गई थी।

फरार आरोपी को गिरफ़्तार करने में सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पाँच हजार रुपये की नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

गिरफ्तारी में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी थाना प्रभारी नवागढ़ उप निरीक्षक अलील चंद, थाना प्रभारी चंदनू उप निरीक्षक आर. के. कश्यप, थाना प्रभारी खम्हरिया सउनि द्वारिका देशलहरे, सउनि तुलसी बिझेकर, प्रधान आरक्षक अजय बंजारे, प्रधान आरक्षक गोपाल ध्रुव, आरक्षक भूपेन्द्र चंद्रवंशी, राहुल दुबे, हीरालाल साहू व अन्य स्टाफ रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed