नवोदय विद्यालय समिति ने बोर्ड परीक्षा में फिर लहराया परचम

0

नवोदय विद्यालय समिति ने बोर्ड परीक्षा में फिर लहराया परचम

आज (सी,बी,एस ,ई )केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवम केंद्रीय उच्च माध्यामिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमे देश भर के सीबीएसई संचालित शिक्षण संस्थानों में फिर से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवम केंद्रीय उच्च शिक्षा माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम के साथ नवोदय विद्यालय समिति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जो इस प्रकार हैं
सीबीएसई क्लास 10 रिजल्ट 2024

केंद्रीय विद्यालय 99.09 %

नवोदय विद्यालय समिति 99.09%

प्राइवेट स्कूल 94.54%

सीटीएसए 94.40%

गवर्नमेंट स्कूल 86.72%

गवर्नमेंट एडेड 83.95%

वही उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा परिणाम में

सीटीएसए 99.23%

नवोदय विद्यालय समिति 98.90%

केन्द्रीय विद्यालय संगठन 98.81%

गवर्नमेंट एडेड 91.42%

गवर्नमेंट। 88.23%

इंडिपेंडेंट 87.70%

जवाहर नवोदय विद्यालय अहमदाबाद में उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा (12 )में तीर्थ पटेल ने 91 % के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे विद्यालय का नाम रोशन किया है

वही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में प्रेम पांचाल ने 96.33 % लाकर जवाहर नवोदय विद्यालय का नाम रोशन किया.
नवोदय विद्यालय अहमदाबाद चेयरमैन सह कलेक्टर प्रबिना डी, अहमदाबाद पूर्व सांसद श्री हसमुख पटेल एवम जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती क्रुपा झा ने विद्यालय प्राचार्य श्री रवीन्द्र दीक्षित, शिक्षककर्मी एवम नवोदय परिवार अहमदाबाद को बहुत बहुत बधाई दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed