राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भुपेश बघेल सरकार पर जमकर बोला हमला

0

बिलासपुर /भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज अपने एक दिवसीय चुनावी दौरे पर पेण्ड्रा पहुचे जहा पर उन्होंने कोटा विधानसभा व मरवाही विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील की है साथ ही उन्होंने मंच से कहा जहा जहा कांग्रेस होगी वहां वहां लूट होगी,जहा बीजेपी होगी वहाँ पर विकास होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भुपेश बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला है। वहीं पहले चरण के चुनाव का प्रचार प्रसार आज शाम थम जाएगा तो वहीं दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना ऐसे में राजनीतिक पार्टी भी लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे है।

इसी तरह से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने एक दिवसीय दौरे पर पेण्ड्रा के हाई स्कूल मैदान में उन्होंने आज चुनावी सभा को संबोधित किया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि स्व दिलीप सिंह जूदेव ने अपनी मुछो को दाव पर लगाया था और इस क्षेत्र में जीत दर्ज करते हुए कमल खिलाया था वहीं मैं आज पेंड्रा की धरती पर आया हु शहीद वीर नारायण बघेल और स्व दिलीप सिंह जूदेव को उन्होंने मंच से याद किया उन्होंने कल नारायणपुर में हुए नक्सलियों के द्वारा भाजपा के एक कार्यकर्ता की हत्या का भी जिक्र करते रतन दुबे को श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही नड्डा ने आज सभा से मरवाही और कोटा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगा और लोगो से भरपूर आशीर्वाद देने को कहा साथ ही उन्होने कहा कि यहां आने पर मैंने एक नारा सुना और नही सहबो बदल के राहिबो। नड्डा ने कहा कि जहा कांग्रेस रहेगी वहा भ्रस्टाचार रहेगा , बीजेपी ने छत्तीसगढ़ बनाया और हम ही छत्तीसगढ़ को सजाएंगे , वही केंद्रीय गृहमंत्री के द्वारा बताए हुए घोषणा पत्र की भी चर्चा की साथ ही घोषणा पत्र का जिक्र भी किया और घोषणा पत्र की जानकारी दी महतारी वंदन योजना के तहत साल का 12 हजार रूपए दिया जायेगा नव जवानों को 1लाख सरकारी नौकरी देने की बात कही ,वही उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने 12 लाख मकान रोक दिए , प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही 18 लाख पक्के घर बनाए जांएगे नड्डा ने कहा कि हमने संकल्प लिया है की बिना नल के नही रहेगा , तेंदूपत्ता खरीदी में हर मानक बोरा के लिया 5400 ,बोरा इक्कठा करने वालो मजदूरों के चरण पादुका योजना जो कांग्रेस सरकार ने बंद कर दी वो भी पुनः चालू किया जाएगा ,भूमि हीन लोगो को 10000 दिया जायेगा 500 जन औषधि केंद्र खोले जायेगा वही उन्होंने कहा कि मोदी जी घोषणा कर गए है आने वाले समय उज्जवला योजना में 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा कांग्रेस की सरकार घोटाले की सरकार है मोदी जी के राज में आदिवासी योजनाओं के लिए बजट बढ़ा दिया गया है जिसमें गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के लिए 30 करोड़ रुपए मोदी जी ने भेजा है।कोटा और मरवाही विधानसभा के प्रत्साहियो के पक्ष में वोट मांगा और कहा कि इन्हें जिताओगे तो मोदी जी के द्वारा विकास की गारंटी है , छ ग में विकास की गारंटी पक्की है और अगर बघेल को लेकर आए तो लूट की गारंटी भी पक्की है बघेल सरकार में शराब, चावल, कोयला, घौठान, गोबर, टीचर के ट्रांसफर घोटाला ,हुआ महादेव एप में 500 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ। वहीं बघेल ने बिजली बिल कम करने की बात कही थी पर कही कोई बिजली बिल कम नही हुआ नड्डा ने कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचारी कांग्रेस पार्टी कहा। वहीं इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा,प्रदेश प्रवक्ता अनुरागसिंह सिंहदेव,जिला भाजपा प्रभारी डॉ.जयप्रकाश शर्मा,पवन गर्ग,संजय अग्रवाल,रामदेव कुमावत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन जनसभा में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *