गांधी जयंती के अवसर पर रेडक्रास द्वारा दिलाई गई राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन की शपथ

0


राजनांदगांव 03 अक्टूबर 2024। कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी राजनांदगांव श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग एवं रेडक्रास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सह सचिव भारतीय रेडक्रास सोसायटी राजनांदगांव डॉ. नेतराम नवरतन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि कुष्ठ को छुआछूत का रोग मानकर लोग कुष्ठ रोगी से दूरी बनाते है। जिससे रोगी का मनोबल टूटता है, जो अनुचित है। उन्होंने कुष्ठ रोग से पीडि़त को सहयोग करने, लोगों को कुष्ठ रोग से नहीं डरते तथा लोगों को कुष्ठ रोग की जानकारी देने के लिए सहयोगात्मक व्यवहार अपनाने की अपील की। इस अवसर पर कुष्ठ विभाग के श्री ठाकुर, जिला संगठक सह प्रबंधक रेडक्रास सोसायटी श्री प्रदीप शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तुलवी, सुश्री पूजा मेश्राम, श्री आरके मंडावी, श्री संतोष चौहान, श्री अखलेश चोपड़ा, श्री पोरते, एकलव्य एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ने स्वच्छता अभियान में पहल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *