राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह का किया गया शुभारंभ।अपरबैड – कर्मियों को किया पुरस्कृत,
लोकेशन -तिल्दा-नेवरा (छत्तीसगढ़)
रिपोर्टर – अजय नेताम
मो-9131393079
फार्मेट -a b v
राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह का किया गया शुभारंभ।
अपरबैड – कर्मियों को किया पुरस्कृत,
सुरक्षा नियमों के पालन का आग्रह , एंकर -अल्ट्राटेक सिमेंट संयंत्र बैकुंठ में 14 अप्रेल से 20 अप्रेल तक राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन सेवा सप्ताह का महत्व ,उद्देश्य एवं पालन की आवश्यकता पर विशेष बल देते हुए नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही अग्नि सेवा एवं संयंत्र के सुरक्षा में सक्रिय योगदान देने वाले कर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया । इस अवसर पर संयंत्र से संबंधित अधिकारियों ने संयंत्र कर्मियों से अग्नि सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करने का आग्रह किया ,वहीं क्षेत्र में अग्नि दुर्घटना से निपटने के लिए सदैव तत्पर रहने को कहा है ।
बाईट – आलोक पाठक ( सेफ्टी विभाग प्रमुख)
विजुअल ——–