विकसित भारत के थीम में मनाया गया राष्ट्रीय पर्व
खरोरा : स्वतंत्रता दिवस के 78 वी वर्षगांठ के पावन अवसर पर एबीसी स्कूल सारागांव में स्कूल के डायरेक्टर, सीईओ,स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य व प्राचार्य द्वारा माँ भारती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया।ध्वजारोहण के बाद बच्चो द्वारा हाउस वाइस अपने अपने हाउस के झंडे के साथ मार्च पास्ट करते हुए ध्वज की सलामी देते हुए भारत माता व स्वतंत्रता सेनानियों की जयकार करते हुए जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में बच्चो द्वारा देशभक्ति गीत,भाषण व समूह नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति से पूरा माहौल देशभक्ति मय हो गया।
बच्चों द्वारा कराटे और डम्बल डांस प्रस्तुत किया गया ,जिसमे बच्चो द्वारा सारे जहां से अच्छा में डंबल डांस की अलग अलग स्टेप,और जय हो जैसे गीत में छात्राओ द्वारा कराटे के विविध आत्म रक्षात्मक स्टेप को दिखाते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अतिथियों ने अपने उधबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा भारतवर्ष को गुलामी की बेड़ियों से स्वतंत्र कराने में कितनी संघर्ष करने के बाद आजादी मिली इस पर प्रकाश डालते हुए बलिदानियों को याद किया गया।मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता के महत्व को बताते हुए उसे आगे भी एकजुट रहकर कायम रखने के लिए प्रेरित किया ।स्कूल के सीईओ ने अपना भाषण छत्तीसगढ़ी में दिया जो हमें अपने मातृ भूमि से जुड़े रहने के लिए प्रेरणादायक सन्देश दिया । अतिथियों ने अपने भाषण में 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका को सर्वोपरि बताते हुए बच्चों को उत्साहित किये। स्वतंत्रता दिवस के इस पवन पर्व में मुख्य अतिथि अनिता वर्मा(अध्यक्ष एबीसी एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी, रायपुर) एवं विशिष्ट अतिथि विभीषण वर्मा, अनीश वर्मा, मोनिका वर्मा और हिमांशु वर्मा को सादर आमंत्रित किया गया था। प्राचार्य ने भाईचारे की भावनाओं को विकसित करते हुए अमर शहीदों, आध्यात्मिक गुरुओं के मार्गदर्शन पर चलने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन के लिए विद्यालय प्रबंधन ने सभीको धन्यवाद प्रेषित किये एवं स्कूल के सभी स्टॉफ , विद्यार्थियों, अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दिए।
रिपोर्टर रोहित वर्मालोकेशन खरोरा