नांदघाट तहसीलदार थाना प्रभारी एवं स्टॉफ ने सौ से अधिक फल, फूल एवं छायादार, पौधो का किया गया रोपण
थाना नांदघाट परिसर में खाली उपयुक्त जगहों में किया गया पौधारोपण
रंजीत बंजारे CNI न्यूज बेमेतरा बेमेतरा SP रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना नांदघाट परिसर में खाली उपयुक्त जगहों में गार्डनिंग एवं पौधा रोपण का कार्य थाना नांदघाट प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद एवं समस्त थाना स्टाफ तथा नांदघाट तहसीलदार प्रांजल प्रजापति व जन सहयोग से गार्डन निर्माण किया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार 11 सितंबर को थाना नांदघाट परिसर में निर्माणाधीन गार्डन में जनप्रतिनिधियो एवं ग्राम सरपंच एवं थाना नांदघाट स्टाफ द्वारा शासन के अभियान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 100 से अधिक फलदार एवं छायादार, फुलदार पौधों का रोपण कर प्रकृति संरक्षण जैसे पुनित कर्तव्यों का निर्वहन किये। पुण्यकार्यो में सबसे श्रेष्ठ कार्य पौधा रोपण ही है।
इस अवसर पर थाना नांदघाट प्रभारी उप निरीक्षक अलील चंद, नांदघाट तहसीलदार प्रांजल प्रजापति, उप निरीक्षक राजेन्द्र कश्यप, सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल सोनवानी, रघुवीर सिंह, प्रधान आरक्षक विजय शुक्ला, जावेद खान, योगेश यादव, आरक्षक रुपेन्द्र राजपूत , प्रताप सिंह यादव, बालमुकुंद सिंह ठाकुर, आकाश सिंह राजपूत, सुरेश सोनकर, गोविंद सिंह, नरेन्द्र बंजारे, संजुनाथ योगी, विजय घृतलहरे, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मनीष जायसवाल, ओंकार उर्फ लाला कुंजाम ग्राम सरपंच, कृपाराम निषाद, गोलु वर्मा, भागवत ध्रुव एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।