नमो रक्तादान,महा अभियान

प्रधानमंत्री मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75 वे जन्म दिन पर गुजरात राज्य कर्मचारी संघ ने महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें गुजरात राज्य मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में करीब 56,256 हजार लोगों ने रक्त दान किया । गुजरात राज्य कर्मचारी संघ ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी के जन्मदिन और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए ‘नमो के नाम रक्तदान’ कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस पहल के तहत एक ही दिन में 56,256 लोगों ने रक्तदान कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।
गुजरात राज्य के लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में रक्तदान करके मानवता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई ।इस अवसर पर गुजरात राज्य मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री
मोदीजी ने राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ जनसेवा को अपना जीवन मंत्र बनाया है, इसलिए उनके जन्मदिन को पूरे देश में “सेवा दिवस” के रूप में मनाया जाता है। कल से देश में सेवा पखवाड़ा भी आयोजित होने जा रहा है, अतः मेरा अनुरोध है कि सेवा का यह सिलसिला निरंतर आगे बढ़ता रहे।



श्री भूपेंद्र पटेल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कर्मयोगियों, धर्मार्थ संगठनों और भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को बधाई दिया
अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट