मेरी लडा़ई न कांग्रेस से है न भाजपा से है,मेरी लडा़ई गरीबी से है
मेरी लडा़ई न कांग्रेस से है न भाजपा से है,मेरी लडा़ई गरीबी से है
प्रदीप साहू-रायपुर दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी (जोगी कांग्रेस)
सी एन आई न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर – विधानसभा चुनाव 2023 दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है ।ऐसे में भाजपा, कांग्रेस और अन्य सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है।
Jcc(j) जोगी कांग्रेस रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रदीप साहू ने सदरबाजार,नयापारा, चूड़ी लाईन, गोलबाजार सहित दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क कर
समर्थन मांगा ।
जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने जोगी कांग्रेस की 10 गारंटी के बारे में बताया ।
और बताया कि जोगी कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ से गरीबी दूर करना है ।
जनसंपर्क के दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक शामिल रहे।
2018 के विधानसभा चुनाव में
जेसीसी(जे) को पांच सीट में और सहयोगी बसपा को दो सीटें मिली थी।
