नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने वृक्षारोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प!
रिपोर्टर अजय नेताम
तिल्दा-नेवरा पर्यावरण का देखभाल स्वस्थ स्वास्थ्य का मूल मंत्र है । माना जाता है कि जलवायु पेड़ पौधों के ऊपर निर्भर होता है । अनुकुल जलवायु से स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है ,जिस तरह पेट की भूख शांत करने के लिए भोजन की आवश्यकता होती है ,उसी तरह स्वस्थ शरीर के लिए अनुकुल जलवायु का होना आवश्यक है । पेड़ पौधो का जीवन में कितना महत्ता है उसे आत्मबोध करते हुए तिल्दा-नेवरा नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने वृक्षारोपण अभियान का शुरूआत कर एक संदेश दिया है । रायपुर जिला तिल्दा-नेवरा के नगरपालिका उपाध्यक्ष व समाजसेवक विकास सुखवानी जो नगर विकास के प्रति हमेशा से गंभीर रहा है । उन्होंने नगर के राजस्थान हार्डवेयर के पिछे परिसर में पौधारोपण कर उनके संरक्षण का बीड़ा उठाया है । इस दरम्यान नगरपालिका उपाध्यक्ष ने कहा कि जीवन में जल जंगल जमीन का अति महत्व है । एक स्वस्थ शरीर के निर्माण में इनका अहम भूमिका है ,इसे नजर अंदाज नहीं करना चाहिए । प्रकृति का अंश पेड़ पौधो से एक अनुकूल जलवायु की प्राप्ति होती है । उन्होंने नगरवासियों से अपेक्षा करते हुए कहा है कि वृक्षारोपण कर उसके संरक्षण के लिए सजग रहने की आवश्यकता है । वृक्षारोपण के कार्यक्रम मे डॉ भोजराज मोहनानी , निखिल पोपतानी ,विजय रूपरेला,रोशन वाधवानी,राहूल रिझवानी, मोहित विधानी,लोकेश बजाज का विशेष सहयोग रहा ।