नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने गौ वंश की बचाई जान ।

रिपोर्टर अजय नेताम
तिल्दा-नेवरा। मानवता ही सेवा भावना का प्रमुख अंश है । किसी भी प्राणी की सुरक्षा व सेवा से मानव धर्म की अनुभुति होती है ,इसे चरितार्थ करते हुए रायपुर जिला तिल्दा-नेवरा नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने गड्ढे में गिरे गौ वंश का जान बचाते हुए सुरक्षित निकालकर मानवता का परिचय दिया है । बीते दिन नगर के नवनिर्मित मकान में सेफ्टी टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में गौवंश गिर गया ,जिसकी खबर लगते ही तिल्दा-नेवरा नगर के नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने आनन-फानन में गौ वंश को गड्ढे से सुरक्षित निकालने हेतु भागा भागा मौके पर पहूंचकर अविलंब जे सी बी के माध्यम से गौ वंश को निकालकर किसी भी प्राणी के प्रति उदारवादी का प्रेरणा दिया ,यही नही नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने बकायदा गौ वंश को सुरक्षित निकालकर भोजन कराया , नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी की इस नेक काम को शुभचिंतकों ने काफी सराहा है ।