गला दबाकर हत्या करने के आरोपिया सास एवं पत्नी जेल दाखिल
गला दबाकर हत्या करने के आरोपिया सास एवं पत्नी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सरगुजा – आपसी विवाद होने पर गला दबाकर हत्या करने के आरोपिया सास एवं पत्नी को मणीपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली जानकारी प्रार्थी अकिल सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी केशवपुर मणीपुर द्वारा 26 फरवरी को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी का छोटा भाई मृतक अनूप सिंह केशवपुर नवापारा मे अपने परिवार के साथ निवास करता है। डेढ़ साल पहले से मृतक की सास इसके परिवार के साथ निवास कर रही थी, विगत कुछ दिनों से मृतक का अपनी पत्नी और सास से अक्सर वाद विवाद होता रहता था। गत दिवस दिनांक 25 फरवरी को देर शाम लड़ाई झगड़ा होने एवं प्रार्थी के भतीजी की आवाज़ सुनकर घर मे घुसकर देखा तो आरती सिंह प्रार्थी के भाई अनूप सिंह को पकड़ कर रखी थी, एवं मृतक की सास श्याम बाई अनूप सिंह का गला दबा रही थी जिससे अनूप सिंह छटपटा रहा था। प्रार्थी के पहुंचने पर तीनो कों अलग अलग किया , प्रार्थी का भाई मौक़े पर बेहोश हो गया था जो बाद मे हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर द्वारा ईलाज दौरान मृतक अनूप सिंह का फौत हो जाना बताया गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 63/24 धारा 302, 34 भादवि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपिया मृतक की पत्नी एवं सास को पकड़कर पूछताछ किया गया जो दोनों आरोपिया द्वारा अपना नाम आरती सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी केशवपपुर और श्याम बाई उम्र 45 वर्ष निवासी सामरटिकरा बिश्रामपुर जिला सूरजपुर हाल मुकाम केशवपुर का होना बताई। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर मृतक से वाद विवाद होने पर आवेश मे आकर घटनाकारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मणीपुर थाना पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना मणीपुर से उप निरीक्षक प्रेम सागर खुटिया, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, बबलू कुजूर, प्रधान आरक्षक महेश्वर सिंह, महिला आरक्षक नीलम यादव, अर्चना देवी, आरक्षक कुश कुमार सोनी, सुरेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा।