बस पलटने से 6 से अधिक लोग घायल,सिम्स में इलाज जारी, रतनपुर थाना क्षेत्र के मोहतराई की घटना,

0

रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट

रतनपुर ….एक बार फिर से रतनपुर थाना अंतर्गत बस पलटने से 6 से अधिक लोग घायल हुए है। जिसमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भेजा गया है। जबकि 4 लोगो की हालत सामान्य बताई जा रही है। हालांकि चारो का सामान्य उपचार कर छुट्टी दे दिया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने में संजीवनी एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जानकारी के मुताबिक पवन पुत्र बस क्रमांक CG 10 G 2220 रतनपुर होते हुए बिलासपुर आ रही थी। इसी बीच बस तेज रफ्तार में होने के चलते मोहतराई के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई। जैसे तैसे राह चलते लोगों ने इसकी सूचना संजीवनी एक्सप्रेस 108 को दी। जहां पहुंचकर 108 एम्बुलेंश की टीम ने घायलों को बस से बाहर निकाल कर इलाज के लिए उन्हें रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र और सिम्स अस्पताल लाया। इस दौरान संजीवनी एक्सप्रेस कर्मी जैनुद्दीन खान, बाली कौशिक, उमाशंकर पांडे, श्रद्धा सिंह और डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नरेंद्र नाथ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जैनुद्दीन ने बताया कि घायलों में जलसों निवासी अमृत कुमार, चिरमिरी निवासी सुनील कोल और रतनपुर निवासी दुवासा बाई सहित अन्य शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *