छेड़छाड़ करने वाले आरोपी रिपोर्ट के चंद घंटे मे गिरप्तार
महिला सम्बंधित अपराध मे त्वरित कार्यवाही
सुरेंद्र मिश्रा जिला ब्यूरो बिलासपुर
बिलासपुर / बेलगना चौकी अंतर्गत ग्राम सोडाखुर्द निवासी कमलकान्त नेताम के द्वारा प्रार्थिया की जबरदस्ती हाथ पकड़कर छेड़छाड़ किया है। प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह को दी गई. जिनके द्वारा तत्काल आरोपी को गिरप्तार करने की निर्देश दिये थे। के परिपालन मे त्वरित कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिद्धार्थ बघेल कोटा के दिशानिर्देश में टीम गठित कर आरोपी की गिरप्तारी हेतु उनके सकुनत पर पतासाजी कर आरोपी घर मे दबिश देकर आरोपी कमलकान्त नेताम पिता बचन सिंह नेताम उम्र 20 वर्ष निवासी सोडाखुर्द चौकी बेलगहना को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया, जिसे आज दिनांक 05.02.2024 को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी विवेक पाण्डेय प्रआर भुनेश्वर मरावी,बी करकेट्टा,आरक्षक हेमंत चंद्राकर, कौशल बिंझवार की विशेष योगदान रहा।